कोरोना से सिकुड़ रहे दिमाग के हिस्से, गंध-स्वाद, याद्दाश्त पर असर: स्टडी

by GoNews Desk 1 year ago Views 2713

Covid19 leading to Shrinking of Brain
कोरोना की बीमारी का फेफड़ों और दिल पर असर तो होता ही है लेकिन अब एक नई स्टडी में पाया गया है कि दिमाग पर भी इसका भारी असर पड़ता है।

पहली बार कोविड-19 से पहले और बाद में दिमाग के स्कैन को स्टडी किया गया है। स्टडी में पाया गया है कि थोड़ी गंभीर बीमारी होने पर भी दिमाग पर असर देखा गया है। कोविड सिर्फ लोगों को तनाव के साथ नहीं छोड़ रहा बल्कि कोरोना के ही कारण दिमाग के कई हिस्से सिकुड़ते भी दिख रहे हैं।


हारवर्ड मेडिकल स्कूल की फिजिशन डॉ. अदिति नेरूरकर ने बताया है कि ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह स्टडी की है जिसमें लिंबिक कॉर्टेक्स, हिपोकैंपस और टेंपोरल लोब सिकुड़ते पाए गए। दिमाग के इन हिस्सों से गंध/स्वाद, याद्दाश्त और भावनाएं कंट्रोल होती हैं। ये बदलाव ऐसे लोगों में देखे गए जिन्हें कम बीमारी थी और अस्पताल में भर्ती नहीं थे।

ब्रिटेन बायोबैंक ने महामारी की शुरुआत में 40 हज़ार लोगों का ब्रेन स्कैन किया था। 2021 में इनमें से 782 को दोबारा बुलाया गया। वापस आए लोगों में से 394 कोरोना पॉजिटिव रह चुके थे। स्टडी में लोगों की उम्र, लिंग, स्थान जैसे मानकों को भी ध्यान में रखा गया और दिमाग की बनावट और काम करने की प्रक्रियाओं को स्कैन किया गया। नतीजों में दिमाग के कुछ हिस्से सिकुड़े पाए गए।

इसमें दिलचस्प बात यह सामने आई कि जिन कोरोना पॉजिटिव लोगों का स्कैन किया गया था, उनमें से सिर्फ कुछ इतने बीमार हुए थे कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यानी कि ऐसे लोगों के दिमाग पर भी ज़्यादा असर पड़ा है जो अस्पताल में भर्ती कराने जितनी गंभीर हालत में नहीं पहुंचे थे।

यह स्टडी यह साफ़ साफ़ बताती है कि दिमाग पर पड़ने वाले असर को गंभीरता से लेने की ज़रूरत तो है ही पर साथ ही साथ इन्फेक्शन से बचने की भी बहुत ज़्यादा ज़रूरत है।

ताज़ा वीडियो