केंद्र सरकार का खज़ाना खाली, कैसे चुकाएगी राज्यों का 1.5 लाख करोड़ जीएसटी बकाया ?
केंद्र सरकार का खज़ाना खाली, कैसो चुकाएगी राज्यों का 1.5 लाख करोड़ जीएसटी बकाया ?

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने हाल ही में एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को 38 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है जो देश की सकल घरेलू राज्य उत्पाद यानी जीएसडीपी का 16.9 फीसदी है। राज्यों को उम्मीद थी इस कोरोना संकट के समय में केंद्र सरकार उनका बकाया जीएसटी का पैसा रिलीज़ करके उनकी मदद करेगी। लेकिन केंद्र सरकार ने पैसा देने की बजाए राज्यों को सलाह दी है कि वे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से कर्ज़ा लेकर फ़िलहाल अपना खर्च चलाए।
केंद्र सरकार ने राज्यों को पैसा देने के लिए इसलिए मना किया है क्योंकि दरअसल उसका खुद का ख़ज़ाना खाली है और इसकी वजह है जीएसटी कलेक्शन में आयी ज़बरदस्त गिरावट।
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 में जहां जीएसटी कलेक्शन था 1,13,865 करोड़ रुपए, वो अप्रैल 2020 में घटकर रह गया मात्र 32,174 करोड़ रुपए। इसी तरह मई 2019 में 1,00,289 करोड़ रुपए जीएसटी वसूला गया लेकिन मई 2020 में घटकर रह गया 62,151 करोड़ रुपए। जून 2019 में जीएसटी कलेक्शन था 99,939 करोड़ रुपए लेकिन बीते जून जीएसटी वसूला गया 90,917 करोड़ रुपए।
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 में जहां जीएसटी कलेक्शन था 1,13,865 करोड़ रुपए, वो अप्रैल 2020 में घटकर रह गया मात्र 32,174 करोड़ रुपए। इसी तरह मई 2019 में 1,00,289 करोड़ रुपए जीएसटी वसूला गया लेकिन मई 2020 में घटकर रह गया 62,151 करोड़ रुपए। जून 2019 में जीएसटी कलेक्शन था 99,939 करोड़ रुपए लेकिन बीते जून जीएसटी वसूला गया 90,917 करोड़ रुपए।
ताज़ा वीडियो