केंद्र सरकार ने सभी वेंटीलेटर, सैनिटाइज़र के निर्यात पर लगाया बैन

केंद्र सरकार ने सभी तरह के वेंटीलेटर और सैनिटाइज़र के निर्यात पर बैन लगा दिया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को ये फैसला देश में कोरोना वायरस को लेकर गंभीर होती स्थिति के चलते लिया है। सरकारी आदेश के मुताबिक अब सभी तरह के वेंटीलेटर, सांस लेने की मशीन और ऑक्सीजन थेरेपी की मशीन को अब भारत से बाहर भेजने पर पाबंदी होगी। साथ ही, सभी तरह के सैनिटाइज़र के एक्सपोर्ट पर भी बैन लगा दिया है। मकसद है देश में इन दोनों चीज़ों की बढ़ती मांग को पूरा करना।
इससे पहले सरकार ने 19 मार्च को भी मास्क और वेंटीलेटर के कुछ किस्मों को बैन किया था। हालांकि, तब सरकार की आलोचना भी हुई थी आखिर सरकार इतनी देर में क्यों जागी?
इससे पहले सरकार ने 19 मार्च को भी मास्क और वेंटीलेटर के कुछ किस्मों को बैन किया था। हालांकि, तब सरकार की आलोचना भी हुई थी आखिर सरकार इतनी देर में क्यों जागी?
ताज़ा वीडियो