जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में हालात काबू में

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद फिलहाल पूरे राज्य में स्थिति नियंत्रण में हैं और अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। हालांकि कुछ जगहों पर हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। चप्पे-चप्पे पर सेना और पुलिस के जवान जरूर तैनात हैं लेकिन साथ ही जरूरी कामों के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलने का मौका भी दिया जा रहा है।
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शोपियां की सड़कों पर आम कश्मीरी लोगों के साथ नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ खाना भी खाया।
इसी कड़ी में गुरुवार सुबह जम्मू में लोग सब्जी मंडी से सब्जी और फल खरीदते नजर आए। देखें पूरी रिपोर्ट
इसी कड़ी में गुरुवार सुबह जम्मू में लोग सब्जी मंडी से सब्जी और फल खरीदते नजर आए। देखें पूरी रिपोर्ट
ताज़ा वीडियो