जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को डिफॉल्ट ज़मानत मिली

by GoNews Desk 2 years ago Views 5004

A Delhi court grants bail to suspended J&K DSP Dav
आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को दिल्ली की एक अदालत से डिफॉल्ट ज़मानत मिल गई क्योंकि दिल्ली पुलिस तय समय के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई. दिल्ली पुलिस को दविंदर सिंह के मामले में 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर करनी थी.

जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को इसी साल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हिज़बुल के दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. दविंदर सिंह के अलावा एक अन्य आरोपी इरफान शफी मीर को भी एक लाख के निजी मुचलके पर अदालत ने ज़मानत दे दी है.


2018 में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर दविंदर को 'शेर-ए-कश्मीर गैलेंट्री' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया थ लेकिन गिरफ्तारी के बाद उनसे ये ख़िताब वापस ले लिया गया था। दविंदर सिंह का करियर दाग़दार रहा है और उनपर पहले भी गैरकानूनी काम करने के आरोप लग चुके हैं. निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह कई बार एजेंसियों के राडार में आए लेकिन हर बार किसी तरह बच निकलते थे.

ताज़ा वीडियो