64 फीसदी अडल्ट आबादी को वैक्सीन लगाया जाना बाकी

केन्द्र सरकार का दावा है कि वैक्सीन के लिए एलिजिबल 28 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट कर दिया गया है। इनमें पहला और दूसरा डोज़ दोनों शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक़ देश की 20 फीसदी आबादी को सिंगल डोज़ लगाया गया है और करीब 8 फीसदी आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। मसलन देश के 38.5 करोड़ आबादी को वैक्सीन का सिंगल डोज़ वैक्सीन लगा दिया गया है और 10.9 करोड़ आबादी को दोनों डोज़ लगाए गए हैं।
अगर अलग-अलग एज ग्रुप में वैक्सीनेशन की बात करें तो 18 से 44 साल की उम्र के 21.4 करोड़ अडल्ट्स आबादी को वैक्सीन दिया गया है। इनके अलावा 45 से 60 साल की उम्र वाले 16.3 करोड़ आबादी और 60 साल से ज़्यादा के 11.6 करोड़ आबादी को वैक्सीन दिए गए हैं जिनमें सिंगल और डबल दोनों डोज़ शामिल है।
देश में 18-44 आयु वर्ग के 59.4 करोड़ आबादी हैं। वहीं 45-59 साल के 20.7 करोड़ और 60 साल से ज़्यादा उम्र के 13.7 करोड़ आबादी हैं। इनमें क्रमश: 36 फीसदी, 78 फीसदी और 84 फीसदी आबादी को वैक्सीन दिए गए हैं। यानि अडल्ट आबादी में वैक्सीनेशन दर बेहद कम है। अगर देखा जाए तो 64 फीसदी अडल्ट आबादी को अभी वैक्सीन दिया जाना है। एक आंकड़े के मुताबिक़ देश के 9 राज्य ऐसे हैं जहां वैक्सीनेशन दर नेशनल वैक्सीनेशन दर से कम है। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, असम, महाराष्ट्र और मेघालय शामिल हैं। मसलन बिहार अपनी एलिजिबल आबादी में 17.33 फीसदी को ही वैक्सीनेट किया है, जिनमें 3.32 फीसदी आबीद पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है जो नेशनल एवरेज 7.9 फीसदी का लगभग आधा है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की 3.5 फीसदी, झारखंड की 4.9 फीसदी, तमिलनाडु की 5.8 फीसदी, असम में 5.8 फीसदी, मेघायल 6.44 फीसदी और पंजाब की 6.8 फीसदी एलिजिबल आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है।
देश में 18-44 आयु वर्ग के 59.4 करोड़ आबादी हैं। वहीं 45-59 साल के 20.7 करोड़ और 60 साल से ज़्यादा उम्र के 13.7 करोड़ आबादी हैं। इनमें क्रमश: 36 फीसदी, 78 फीसदी और 84 फीसदी आबादी को वैक्सीन दिए गए हैं। यानि अडल्ट आबादी में वैक्सीनेशन दर बेहद कम है। अगर देखा जाए तो 64 फीसदी अडल्ट आबादी को अभी वैक्सीन दिया जाना है। एक आंकड़े के मुताबिक़ देश के 9 राज्य ऐसे हैं जहां वैक्सीनेशन दर नेशनल वैक्सीनेशन दर से कम है। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, असम, महाराष्ट्र और मेघालय शामिल हैं। मसलन बिहार अपनी एलिजिबल आबादी में 17.33 फीसदी को ही वैक्सीनेट किया है, जिनमें 3.32 फीसदी आबीद पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है जो नेशनल एवरेज 7.9 फीसदी का लगभग आधा है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की 3.5 फीसदी, झारखंड की 4.9 फीसदी, तमिलनाडु की 5.8 फीसदी, असम में 5.8 फीसदी, मेघायल 6.44 फीसदी और पंजाब की 6.8 फीसदी एलिजिबल आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है।
ताज़ा वीडियो