UAE ने भारतीयों को प्रवेश की दी इजाज़त, इन देशो की भी यात्रा कर सकते हैं भारतीय

by Sarfaroshi 2 years ago Views 2081

 tourist visa to Indian

दुनियाभर में कोरोना का कहर कुछ कम होने के बाद कई देशों ने फिर से दूसरे देशों के नागरिकों को अपने यहां आने की इजाज़त दी है हालांकि इसके साथ ही कई तरह के नियम भी तय किए गए हैं। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने भारतीयों को टूरिस्ट वीजा दिए जाने का ऐलान किया है। ऐसे लोग जो पिछले 14 दिनों में यूएई नहीं गए हैं, वह देश में एंट्री ले सकते हैं हालांकि पहुंचने पर उन्हें पहले दिन और नौंवे दिन पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन टेस्ट से गुज़रना होगा। 

यू तों सरकार ने अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक पाबंदी लगाई है लेकिन फिर भी नागरिक कुछ देशों की यात्रा कर सकते हैं। इन देशों के साथ भारत ने द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया है।

ऐसे देशों में अफ़ग़ानिस्तान, नाइजीरिया, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा, यूक्रेन, मिस्त्र और यूएई जैसे देश शामिल हैं। भारतीय नागरिक हालांकि इन देशों की यात्रा कर सकते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें कोरोना के कई नियमों का पालन करना  होगा जो कि इस तरह हैं। 

कनाडा

कनाडा ने भारत के साथ उड़ान प्रतिबंध 21 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था लेकिन उसने कहा था कि 7 सितंबर से अधिकृत टीकों से पूर्ण टीकाकृत लोगों को देश में आने की इजाज़त होगी हालांकि अगर भारतीयों को इस दौरान कनाडा की यात्रा करनी है तो उन्हें 'इनडायरेक्ट रूट' से जाना होगा। साथ ही कनाडा में एंट्री के लिए उन्हें जो कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखानी है वो किसी तीसरे देश से जारी होनी चाहिए।

जर्मनी

जर्मनी के नए नियमों के मुताबिक वह भारतीय जो पूर्ण टीकाकृत हैं या जिनके पास संक्रमण से ठीक होने से जुड़े दस्तावेज़ हैं, उन्हें जर्मनी पहुंचने पर आइसोलेशन में नहीं जाना होगा। 

मिस्त्र

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक  भारत समेत ऐसे देश जहां डेल्टा वेरिएंट मौजूद हैं, उनके नागरिकों को मिस्त्र पहुंचने पर रैपिड टेस्ट कराना होगा। इसके अलावा एक डीएनए टेस्ट भी ज़रूरी है। टेस्ट के पॉजिटिव पाए जाने पर आगे और जांच की जाएगी। 

कतर 
कतर उन देशों में से है जिसने पिछले कुछ दिनों में भारत के लिए अपने दरवाज़े खोल दिए हैं हालांकि इसके लिए यात्रियों का कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अधिकृत टीके से पूर्ण टीकाकृत होना ज़रूरी है। इसके अलावा देश पहुंचने पर भी यात्रियों को 10 दिन के अनिवार्य होटल क्वारांटीन से गुज़रना होगा। 

कुछ देशों ने जहां भारतीय नागरिकों के लिए अनिवार्य क्वारांटीन जैसे कठिन नियम तय किए हैं वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं जहां भारतीयों को आइसोलेशन में जाने की ज़रूरत नहीं होगी। किर्गिस्तान, अफगानिस्तान, आर्मेनिया, मालदीव, इथियोपिया, मोजाम्बिक, नामीबिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका इन देशों में से हैं जबकि मेक्सिको, बार्बाडोस, रवांडा, तुर्की और पनामा में क्वारांटीन का नियम सख्ती से लागू है।

ताज़ा वीडियो