ओलंपिक में जीतकर आए इन खिलाड़ियों को क्या दे रही है सरकार ?

by Sarfaroshi 2 years ago Views 2409

Tokyo Olympic Medallists: How Much For Whom?

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अबतक पांच मेडल जीते हैं। इनमें मणिपुर की वेट लिफ्टर साईखोम मीराबाई चानू ने देश के लिए सबसे पहले वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता। फिर असम की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज, आंध्र प्रदेश की बैंड मिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, और भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि हरियाणा के रेसलर रवि दाहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।  

एक तरफ खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक में जीत हासिल करने के साथ ही बधाइयों का तांता लग गया तो वहीं राज्य सरकारों ने खिलाड़ियों के लिए बड़े इनामों का ऐलान किया है. 

महिला वेटलिफ्टिंग 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने ऑफिसर रैंक की नौकरी देने का वादा किया है। सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि मीराबाई चानू को 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सिल्वर मेडलिस्ट को राज्य के शिक्षा विभाग की तरफ से 3 लाख जबकि भारतीय रेलवे की ओर से 2 करोड़ रूपये इनाम के तौर पर देने ऐलान किया गया। 

रेलवे ने इसके अलावा चानू को टिकट इंस्पेक्टर से प्रमोट करने की भी पेशकश की है। वो भारतीय रेलवे में टिकट इंस्पेक्टर का काम कर चुकी हैं।

असम की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने बीते शुक्रवार को टोक्यो में बॉक्सिंग की महिलाओं के वेल्टरवेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। जिसके बाद उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पीडबल्यूडी विभाग ने बॉक्सर के घर को जाती कच्ची रोड की मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लवलीना को राज्य में हाई रैंकिंग सरकारी पोस्ट दी जाएगी।

बैड मिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके बाद सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की खेल नीति के मुताबिक खिलाड़ी को 30 लाख रूपये देने के आदेश दिए हैं। इनके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु को डेप्यूटी कलेक्टर के पद पर तैनात करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पीवी सिंधु दूसरी भारतीय खिलाड़ी और पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगाताक दो ओलंपिक मेडल अपने नाम किए हैं।

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने बीते दिनों ओलंपिक में देश को 41 साल बाद मेडल दिलाया है। टीम ने जर्मनी को हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके बाद मणिपुर, हरियाणा और पंजाब सरकार ने अपने खिलाड़ियों के लिए इनामों का ऐलान किया है। मणिपुर सीएम ने टीम के सदस्य नीलाकांता शर्मा को उचित नौकरी और 75 लाख रूपये का इनाम देने का ऐलान किया।

इनके अलावा पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार हॉकी टीम में पंजाब से आने वाले हर खिलाड़ी को एक करोड़ रूपये देगी। वहीं हरियाणा और मध्य प्रदेश ने अपने खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम और नौकरी का ऐलान किया है।

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर बताया कि राज्य सरकार टीम में हरियाणा के खिलाड़ियों को 2.5 करोड़ रूपये, खेल विभाग में नौकरी और रियायती दर पर प्लॉट देगी जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने अपने खिलाड़ी के लिए 1 करोड़ की राशि का ऐलान किया है।

ओलंपिक में रेसलिंग में सिल्वर जीतने वाले रवि दाहिया के लिए भी राज्य सरकार ने कई तरह के इनामों का ऐलान किया है। पहलवान को हरियाण सरकार की ओर से 4 करोड़ रूपये, सरकारी नौकरी और रियायती दर पर फ्लैट मिलेगा। रवि दहिया के गांव नहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर कुश्ती स्टेडियम भी बनाया जाएगा।

ताज़ा वीडियो