दुनिभर में बज रहा किसान आंदोलन का डंका, विदेशी हस्तियों ने दिया समर्थन
‘डियर फ्रैंड्स, इस ठंड के मौसम में सड़कों पर सो रहे हमारे लाखों गरीब किसान आपसे कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं। बस आपके प्यार का एक ट्वीट और उनके कारण का समर्थन, एकजुटता उनके लिए बहुत मायने रखती है।’

why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
इसके बाद ब्रिटिश संसद की सदस्य Claudia Webbe रिहाना के ही ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है, ‘भारतीय किसानों के प्रति एकजुटता। धन्यवाद रिहाना। ऐसे युग में जहां राजनीतिक नेतृत्व की कमी है, हम दूसरों के आगे बढ़ने के लिए आभारी हैं।’ इनके अलावा कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज़ उठाई है। नेशनल पब्लिक रेडियो की भारतीय कॉरेस्पोंडेंट ने ट्वीट किया कि, ‘भारत को इसी हस्तक्षेप की जरूरत है!’ यही नहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की लेखक और भतीजी मीणा हैरिस ने आंदोलनरित किसानों के लिए सोशल मीडिया पर भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यह कोई संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हमला हुए एक महीना भी नहीं हुआ है, और जैसा की हम बात कर रहे हैं, सबसे ज़्यादा आबादी वाला लोकतंत्र हमले के अधीन है।’
अमेरीकी मूल की राइज़ अप मूवमेंट की संस्थापक वैनेसा नाकटे (Vanessa Nakate ने ट्वीट किया, ‘अभी भारत में जो भी हो रहा है उसपर बात किया जाना चाहिए।’ क्लाइमेट चेंज के लिए आवाज़ उठाने वाली संस्था ज़ीरो आवर की संस्थापक जेमी मेर्गोलिन (Jamie Margolin) ने भी ट्वीट कर कहा, ‘यह ज़रूरी है कि अंतरराष्ट्रीय कम्युनिटी किसानों के समर्थन में एकजुटता से खड़े हों।’ वहीं 9 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिस्प्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने ट्वीट कर कहा, ‘डियर फ्रैंड्स, इस ठंड के मौसम में सड़कों पर सो रहे हमारे लाखों गरीब किसान आपसे कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं। बस आपके प्यार का एक ट्वीट और उनके कारण का समर्थन, एकजुटता उनके लिए बहुत मायने रखती है।’It’s no coincidence that the world’s oldest democracy was attacked not even a month ago, and as we speak, the most populous democracy is under assault. This is related. We ALL should be outraged by India’s internet shutdowns and paramilitary violence against farmer protesters. https://t.co/yIvCWYQDD1 pic.twitter.com/DxWWhkemxW
— Meena Harris (@meenaharris) February 2, 2021
वहीं अमेरिकी हाउस के प्रतिनिधि जिम कोस्टा ने भी देश में फैली अशांति पर चिंता जताई और कहा कि स्थिति पर करीब से नज़र रखी जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत में हो रही घटनाएं परेशान करने वाली है। विदेश मामलों की समिति के एक सदस्य के रूप में, मैं स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा हूं। शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।’Dear friends,
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) February 2, 2021
Our millions of poor farmers sleeping in the streets on this cold weather don’t expect anything from you. Just your one tweet of love and supports /solidarity to their cause means a lots to them.
Our indian celebrities are get lost!
ताज़ा वीडियो