दुनिभर में बज रहा किसान आंदोलन का डंका, विदेशी हस्तियों ने दिया समर्थन

by GoNews Desk 2 years ago Views 2144

‘डियर फ्रैंड्स, इस ठंड के मौसम में सड़कों पर सो रहे हमारे लाखों गरीब किसान आपसे कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं। बस आपके प्यार का एक ट्वीट और उनके कारण का समर्थन, एकजुटता उनके लिए बहुत मायने रखती है।’

The farmers' movement is ringing in the world, for
दो महीने से भी ज़्यादा वक्त से जारी किसान आंदोलन को दुनियाभर का समर्थन मिल रहा है। दर्जनों विदेशी एक्टर, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट और पॉलिटिशन ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। किसानों के समर्थन में विदेशी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और ब्रिटिशि संसद की सदस्य क्लाउडिया वेबबे (Claudia Webbe) ने भी भारतीय किसानों के साथ एकजुटता दिखाई है।

ग्रेटा थनबर्ग ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत में किसान आंदोलन के समर्थन में एकजुटता से खड़े हैं।’ इससे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने एक न्यूज़ आर्टिकल साझा करते हुए #FarmersProtest हैशटैग के साथ ट्वीट किया कि, ‘हम इसके बारे बात क्यों नहीं कर रहे हैं।’


इसके बाद ब्रिटिश संसद की सदस्य Claudia Webbe रिहाना के ही ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है, ‘भारतीय किसानों के प्रति एकजुटता। धन्यवाद रिहाना। ऐसे युग में जहां राजनीतिक नेतृत्व की कमी है, हम दूसरों के आगे बढ़ने के लिए आभारी हैं।’ 

इनके अलावा कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज़ उठाई है। नेशनल पब्लिक रेडियो की भारतीय कॉरेस्पोंडेंट ने ट्वीट किया कि, ‘भारत को इसी हस्तक्षेप की जरूरत है!’ यही नहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की लेखक और भतीजी मीणा हैरिस ने आंदोलनरित किसानों के लिए सोशल मीडिया पर भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यह कोई संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हमला हुए एक महीना भी नहीं हुआ है, और जैसा की हम बात कर रहे हैं, सबसे ज़्यादा आबादी वाला लोकतंत्र हमले के अधीन है।’

अमेरीकी मूल की राइज़ अप मूवमेंट की संस्थापक वैनेसा नाकटे (Vanessa Nakate ने ट्वीट किया, ‘अभी भारत में जो भी हो रहा है उसपर बात किया जाना चाहिए।’ क्लाइमेट चेंज के लिए आवाज़ उठाने वाली संस्था ज़ीरो आवर की संस्थापक जेमी मेर्गोलिन (Jamie Margolin) ने भी ट्वीट कर कहा, ‘यह ज़रूरी है कि अंतरराष्ट्रीय कम्युनिटी किसानों के समर्थन में एकजुटता से खड़े हों।’

वहीं 9 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिस्प्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने ट्वीट कर कहा, ‘डियर फ्रैंड्स, इस ठंड के मौसम में सड़कों पर सो रहे हमारे लाखों गरीब किसान आपसे कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं। बस आपके प्यार का एक ट्वीट और उनके कारण का समर्थन, एकजुटता उनके लिए बहुत मायने रखती है।’

वहीं अमेरिकी हाउस के प्रतिनिधि जिम कोस्टा ने भी देश में फैली अशांति पर चिंता जताई और कहा कि स्थिति पर करीब से नज़र रखी जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत में हो रही घटनाएं परेशान करने वाली है। विदेश मामलों की समिति के एक सदस्य के रूप में, मैं स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा हूं। शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।’ 

ताज़ा वीडियो