देश की अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति को सरकार, मानने से कर रही है इनकार: मनमोहन सिंह

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है. इस बैठक में देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था का मुद्दा सबसे ज़्यादा छाया रहा. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद ख़राब हालत में है लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है.
अगर प्राथमिकताएं तय नहीं की गईं तो हालात बिगड़ते जाएंगे. बैठक में पूर्व प्रघानमंत्री ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था के कई अहम आंकड़े पेश किये जिसके बारे कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि सिर्फ सोशल मीडिया पर काम करने से बात नहीं बनेगी. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को देश की ग़रीब आबादी तक पहुंचने की ज़रूरत है.
Former PM & world renowned economist, Dr. Manmohan Singh talks about the current state of the economy. #FixTheEconomy pic.twitter.com/U937m3gMPZ
— Congress (@INCIndia) September 12, 2019
Also Read:
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि सिर्फ सोशल मीडिया पर काम करने से बात नहीं बनेगी. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को देश की ग़रीब आबादी तक पहुंचने की ज़रूरत है.
ताज़ा वीडियो