भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला, चीन में 350 से ज़्यादा की मौत

Update on #novelcoronavirus:
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 2, 2020
New travel advisory issued on travel to #China.#nCoV2020 @PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @MEAIndia @PIBHomeAffairs @MoCA_GoI @ndmaindia @ITBP_official @adgpi @ANI @PTI_News pic.twitter.com/1muEKbxieF
केरल में दूसरे मामले की पुष्टि पर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इस विषय को लेकर मैं केरल की स्वास्थ्य मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं ।
भारत में करोना वायरस का दूसरा केस समाने आने के बाद भारत ने रविवार को चीन से आने वाले चीनी और अन्य विदेशी यात्रियों के लिए ई-वीजा की सुविधा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी। भारतीय दूतावास ने कहा हाल की गतिविधियों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ई-वीजा के माध्यम से भारत की यात्रा पर रोक लगाई जाती है। यह फैसला चीनी पासपोर्ट धारकों और अन्य देशों के उन आवेदकों पर लागू होगा जो चीन की मुख्य भूमि में रहते हैं।केरल में #coronavirus के मामले की पुष्टि पर मैंने कहा कि इस विषय को लेकर मैं केरल की स्वास्थ्य मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हूं।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 2, 2020
मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए केरल सरकार को हर तरह की मदद देने को तैयार है।@PMOIndia @MoHFW_INDIA #nCoV pic.twitter.com/2868v3PmpS
इस बीच, कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान में फंसे 654 भारतीय और मालदीव के सात नागरिकों को भारत ने रविवार को निकाला लिया है। इसके पहले सरकार ने दिल्ली समेत देश के सात हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है ताकि अगर चीन या हॉन्ग कॉन्ग से लौटे किसी शख़्स में संक्रमण के असर दिखते हैं तो उसकी तुरंत जांच कराई जा सके। वीडियो देखिये वहीँ कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर किसी मरीज़ की मौत का पहला मामला फ़िलीपींस में सामने आया है। मरीज़ की उम्र 44 साल बताई गई है जो मूल रूप से वुहान का ही रहने वाला था। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, यह व्यक्ति फ़िलीपींस आने से पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका था।Advisory:
— India in China (@EOIBeijing) February 2, 2020
Due to certain current developments, travel to India on E-visas stands temporarily suspended with immediate effect. This applies to holders of Chinese passports and applicants of other nationalities residing in the People’s Republic of China.
ताज़ा वीडियो