पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

by GoNews Desk 4 years ago Views 732

SC TURNS DOWN P. CHIDAMBARAM’S PLEA FOR URGENT HEA
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है। दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज होने के बाद कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है।

दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है।


इस कार्रवाई से बचने के लिए पी चिदंबरम के वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। पी. चिदंबरम के वक़ील अब बुधवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्ज़ी लगाएंगे जहां से उनके पास गिरफ़्तारी से बचने का आख़िरी मौक़ा है।

सीबीआई ने मीडिया कंपनी आईएनएक्स के ख़िलाफ़ मई 2017 में एफ़आईआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी का दावा है कि इस मीडिया कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए विदेशी निवेश को स्वीकृति देने वाले विभाग फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड ने कई गड़बड़ियां की थीं। 

जब कंपनी को विदेशी निवेश की मंज़ूरी मिली थी, तब पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे।

ताज़ा वीडियो