संसद टीवी : सरकार का सरकारी चैनल, एंकर बनेंगे मंत्री-सांसद

by GoNews Desk 2 years ago Views 2238

Sansad TV Becomes News Of the Government by the Go
संसद के मीडिया मंच से एक नई पहल शुरू होने जा रही है। संसद टेलीविजन ने दर्शक और ख़बर के बीच की सारी दीवारें तोड़ते हुए एक योजना तैयार की है। इसके तहत आम लोग अब सरकार से सीधे रूबरू होंगे। मतलब अब संसद टीवी पर सरकार की ख़बरों को बताने के लिए अब सरकार ख़ुद मौजूद रहेगी।

मसलन, अगर विदेशी मामलों के मौजूदा हालात को समझना हो, तो विदेश मंत्री एस जयशंकर सीधे उपलब्ध हो जाएँगे। संसद टीवी विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपने टीवी एंकर के तौर पर पेश करेगा और वह ‘डिप्लोमेटिक डिस्पैच’ लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का नज़ारा देश की जनता के सामने पेश करेंगे।


बता दें कि इस तरह के करीब 50 कार्यक्रमों की रुपरेखा संसद टीवी ने तैयार की है। इनके माध्यम से जनता सीधे सरकार के भीतरी मामलों की जानकारी उन्हीं शख्सियतों से हासिल करेगी, जो संसद में बैठकर फैसले लेते हैं। देश की सुरक्षा के बारे में जानने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सामरिक विशेषज्ञों से बातचीत के माध्यम से सरहद के हाल बताएंगे।

उनके साथ राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर बातचीत करेंगे, जो खुद रक्षा मामलों की संसदीय समिति के सदस्य रह चुके हैं और अपने आप में रक्षा विशेषज्ञ के तौर पर विख्यात हैं। ‘द डिफेंडर’ नाम से यह कार्यक्रम सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी हासिल करने वालों के लिए होगा।

साथ ही संसद टीवी के बाक़ी कार्यक्रमों पर नज़र डालें तो आर्थिक मामलों की जानकारी लेकर प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ‘इकोनॉमिक्स डिकोडेड: सेंटर एंड स्टेट्स’ कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे। नीति आयोग के प्रमुख अमिताभ कांत ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ का खाका पेश करेंगे, तो युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ‘चेंज मेकर्स’ का पिटारा खोलेंगे। कुछ कार्यक्रमों में भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और वरुण गांधी भी एंकर की भूमिका में होंगे।

वैसे यहाँ ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अभी तक इस पूरी सूची में किसी भी विपक्ष के नेता का नाम शामिल नहीं है जो बेहद निंदनीय है क्यूँकि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह सारे कार्यक्रम करदाताओं के पैसों से ही चलेंगे और एक स्वस्थ जनतंत्र में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष की मौजूदगी भी बहुत ज़रूरी होती है।

ताज़ा वीडियो