पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में 10वें दिन भी बढ़ोतरी जारी

लगातार दसवें दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी रखी और मंगलवार को पेट्रोल पर 47 पैसे और डीज़ल पर 57 पैसे बढ़ाए गए. बढ़ी क़ीमतों के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76 रुपए 73 पैसे में बिक रहा है जबकि एक लीटर डीजल की क़ीमत 75 रुपए 19 पैसे हो गई है. इससे पहले तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल में 48 पैसे और डीज़ल में 59 पैसे की बढ़ोतरी की थी.
दिल्ली के अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78.55 रुपये और डीजल की कीमत 70.84 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 80.37 रुपये और डीजल 73.17 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 83.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.75 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी पिछले दस दिनों से जारी है। 6 हफ़्तों तक क़ीमतें स्थिर रहने के बाद 6 जून से लगातार कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. पांच जून को दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रूपये और डीजल 69.39 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था लेकिन 10 बाद पेट्रोल 76 रुपए के ऊपर पहुंच गया है.
Also Read:
पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी पिछले दस दिनों से जारी है। 6 हफ़्तों तक क़ीमतें स्थिर रहने के बाद 6 जून से लगातार कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. पांच जून को दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रूपये और डीजल 69.39 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था लेकिन 10 बाद पेट्रोल 76 रुपए के ऊपर पहुंच गया है.
ताज़ा वीडियो