सिर्फ 11% भारतीय आबादी पूर्ण टीकाकृत, कैसे पूरा होगा वैक्सीनेशन लक्ष्य?

भारत में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान पिछड़ता नज़र आ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में टीकाकरण योग्य आबादी के सिर्फ एक चौथाई हिस्से को ही कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी गई है जबकि सिर्फ 11 फीसदी आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है। बता दें कि सरकार का दावा है कि दिंसबर के अंत तक 18 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों का पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा।
आंकड़ों की माने तो देश में 18+ आबादी की संख्या 94 करोड़ के आसपास है जिनके पूर्ण टीकाकरण के लिए 188 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक चाहिए होंगी हालांकि पीआईबी के अनुसार 11 अगस्त 2021 तक सिर्फ 51.90 करोड़ वैक्सीन की ही खुराक दी गई हैं।
बता दें कि करीब 135 करोड़ कविड वैक्सीन खुराक देने के लिए भारत के पास सिर्फ पांच महीनों का समय बचा है जबकि टीकाकरण की रफ्तार इस टार्गेट को पूरा करने के लिए प्रभावी साबित नहीं हो रही है। देश में जुलाई के महीने में टीकाकरण का औसत 39.31 लाख रहा।
बता दें कि करीब 135 करोड़ कविड वैक्सीन खुराक देने के लिए भारत के पास सिर्फ पांच महीनों का समय बचा है जबकि टीकाकरण की रफ्तार इस टार्गेट को पूरा करने के लिए प्रभावी साबित नहीं हो रही है। देश में जुलाई के महीने में टीकाकरण का औसत 39.31 लाख रहा।
ताज़ा वीडियो