चुनाव बाद मोदी छोड़ तेजस्वी से गाँठ जोड़ेंगे नीतीश: चिराग पासवान

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2562

Nitish will leave modi and tie knot with Tejashwi
बिहार विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ तीसरी और आखिरी चरण का मतदान होना है जोकि 7 नवंबर को होगा। लेकिन इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तल्ख़ी बढ़ती ही जा रही है।

गुरुवार को चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को बिहार के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बता दिया। चिराग ने कहा जिस प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार कोसते नहीं थक रहे थे, आज उन्ही के सामने नतमस्तक होते नहीं थक रहे। इतना ही नहीं चिराग ने आगे कहा नीतीश का सीएम की कुर्सी के प्रति प्रेम और लालच साफ़ झलकता है और अपनी कुर्सी बचाने के लिए यही नीतीश कुमार 10 तारीख के बाद तेजस्वी यादव के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे।


मंगलवार को हरलाखी विधानसभा में जब नीतीश कुमार चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ में से कुछ गुस्साए लोगों ने सीएम पर प्याज फेंके।

इस घटना को लेकर भी चिराग ने तीख़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था की लोगों को पास बुलाकर उनकी परेशानी सुनने की बजाए नीतीश कुमार ने लोगों को उकसाया और कहा कि 'और फेंको, मुझे फर्क नहीं पड़ता,' उन्होंने जो यह प्रतिक्रिया दी, में उसकी सराहना नहीं करता।

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम छह बजे थम जाएगा। 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा और इस अंतिम रण से पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

बिहार सरकार की पूरी कैबिनेट और कई दिग्गज नेताओं के चुनावी अखाड़े में कूदने से अंतिम चरण बेहद दिलचप्स हो गया है। सरकार के 11 मंत्रियों की किस्मत और विपक्ष के कद्दावर नेताओं का फैसला इसी चरण में होगा। सबकी नज़ारे जनता पर है की वो 10 तारीख को किसको आशीर्वाद देती है।

ताज़ा वीडियो