महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-एनसीपी ने, 125-125 सीटों पर मैदान में उतरने का किया फैसला

by GoNews Desk 4 years ago Views 1207

Maharashtra: Congress-NCP decided to field 50-50 s
महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस और एनसीपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही सोमवार को कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर फैसला हो गया।

दोनों ही पार्टियां 50-50 के फार्मूले पर लड़ने को राजी हो गई हैं। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि बाकी की बची 38 सीटों पर सहयोगी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी।


इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी अलग अलग चुनाव लड़ी थीं और दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थी। उधर बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पा रही है। हाल ही में कांग्रेस और एनसीपी के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में जा चुके हैं।

ताज़ा वीडियो