संसद में स्वास्थ्य मंत्री ने पीठ थपथपाई लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा- भारत में कोरोना सबसे तेज़

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1606

India's corona speed is highest in the world while
कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक बार फिर कहा कि बाकि देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का संक्रमण कम बेहद है. सरकार की कोशिशों के चलते देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर 3 हज़ार 328 लोग कोरोना की चपेट में आए जबकि सिर्फ 55 मौतें हुईं जोकि दुनिया में सबसे कम है.

उन्होंने यह भी कहा कि देश में एक लाख से ज्यादा मामले और मौतें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात में दर्ज हुईं. डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ सार्थक लड़ाई लड़ी जा रही है.


पीएम मोदी और सरकार के तमाम मंत्री शुरू से यही दावा कर रहे हैं लेकिन ज़मीनी हालात इसके उलट हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा तेज़ी कोरोना संक्रमण भारत में ही फ़ैल रहा है और अमरीका के बाद सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले भारत में ही हैं. आंकड़े भी बताते हैं कि अगस्त महीने में देशभर में 20 लाख कोरोना के मामले सामने आए और इतने मामले किसी एक महीने में दुनिया के किसी भी देश में नहीं मिले.

यहां यह जानना भी ज़रूरी है कि देश में कोरोना का पहला मामले आने के बाद से लगातार इसके मामलों में बढ़ोतरी हुई है. ताज़ा हालात यह हैं कि हर दिन देश में 90 हज़ार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में सितंबर महीने की शुरुआत से ही, हर दिन औसतन एक हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मारे जा रहे हैं

बीते 24 घंटे 92 071 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार हो गई है और एक्टिव केस 9 लाख 85 हज़ार से ज्यादा हो गए हैं. वहीं मौतें 80 हज़ार के करीब हो गई हैं. यह सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और पीएम मोदी के उन दावों की पोल खोलते हैं जिसमें बाकि देशों के मुक़ाबले भारत में कोरोना की रोकथाम को सफल बताया जा रहा है.

ताज़ा वीडियो