अरविंद केजरीवाल ने DTC बसों में महिलाओं का सफर किया फ्री

by GoNews Desk 4 years ago Views 817

Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर से महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। केजरीवाल ने कहा कि ये कदम महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, सशक्तिकरण और उनके सपने साकार करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

साथ ही कहा कि कुछ लोग फ्री करने का विरोध कर रहे हैं लेकिन वो ये इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि वो ये पैसा चोरी करके घर नहीं ले जा रहे हैं। वहीं उन्होंने फ्री मेट्रो पर कहा कि इसकी भी तैयारियां की जा रही हैं।


बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर केजरीवाल सरकार को सालाना 300 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ सकता है।  उधर विपक्ष ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वो ये सब कर रहे हैं।

ताज़ा वीडियो