FDI Rules: याहू ने भारत में बंद की सेवा, ईमेल और याहू अकाउंट नहीं होंगे प्रभावित

by Sarfaroshi 2 years ago Views 2192

Yahoo India

अमेरिका की सर्विस प्रोवाइडर याहू ने वीरवार को भारत में अपने न्यूज ऑपरेशन बंद करने का ऐलान किया है। आज से भारत में याहू की तरफ से कोई कंटेंट प्रकाशित नहीं होगा। याहू, जो अब वेरिजोन मीडिया ग्रुप का हिस्सा है, ने कहा कि उसकी सेवाएं बंद होने से यूजर्स के मेल आईडी और अकाउंट और उनके सर्च अनुभव किसी तरह प्रभावित नहीं होंगे। 

याहू वेबसाइट पर FAQs सेक्शन के मुताबिक कंपनी ने भारत में सभी तरह का कंटेंट पब्लिकेशन बंद करने का फैसला किया है। आज के बाद कंपनी की तरफ से याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, याहू फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया से जुड़ी कोई सामग्री प्रकाशित नहीं होगी। 

याहू इंडिया वेबसाइट के होम पेज पर लिखा गया, "26 अगस्त, 2021 से, याहू इंडिया अब सामग्री प्रकाशित नहीं करेगा, आपका याहू खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा और हमेशा की तरह काम करेगा। हम आपके समर्थन के लिए आपको धन्यवाद करते हैं।"

कंपनी का कहना है कि भारत में सेवा बंद करने का निर्णय देश के हाल ही में बदले नियामक कानूनों के कारण लिया गया है। उसने कहा, "जो अब भारत में डिजिटल सामग्री को संचालित और प्रकाशित करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करती है।"

बता दें कि पिछले साल नवंबर में जारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को मिलने वाले विदेशी फंड की सीमा 26 फीसदी तक सीमित कर दी थी। ऐसे मीडिया हाउस जिन्हें 26 प्रतिशत से ज़्यादा फंडिंग मिलती है, उन्हें अपना विदेशी निवेश 15 अक्टूबर 2021 तक 26% या उससे कम करने के आदेश दिए गए थे।

ऐसा करने के लिए याहू इंडिया को भारत में सेवा जारी रखने के लिए अपने मीडिया व्यवसाय के ढांचे में पूरी तरह बदलाव करना पड़ता लेकिन कंपनी ने इसकी जगह सेवा को बंद करना चुना है।

ताज़ा वीडियो