बिहार में फ़्री कोरोना की वैक्सीन की बीजेपी घोषणा पर विवाद बड़ा

by Ankush Choubey 2 years ago Views 1792

Dispute over BJP announcement of free corona vacci
गुरुवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणापत्र में कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने का वादा कर किया,  केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, जितनी जल्दी कोरोना की वैक्सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपलब्ध होगी, बिहार के हर व्यक्त‍ि को यह मुफ्त मिलेगी. बीजेपी का मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने का वादा बड़े विवाद में घ‍िर गया और विपक्षी पार्टियों ने तुरंत ही सवाल उठाना शुरू कर दिया कि कैसे एक जीवन रक्षक वैक्सीन को चुनाव में फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

कांग्रेस ने इसपर सबसे पहले विरोध जताया और राहुल गांधी, शश‍ि थरूर व अन्य पार्टी नेताओं ने इसे लेकर ट्वीट किये. राहुल गांधी ने ट्वीट किया,- भारत सरकार ने कोरोना वायरस के टीके तक लोगों की पहुंच से जुड़ी अपनी रणनीति की घोषणा कर दी है. कृपया यह जानने के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों का सहारा लें कि यह आपको दूसरे फर्जी वादों के पिटारे के साथ कब मिलेगा.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला नेट्वीट किया, - क्या बीजपी पार्टी के खजाने से इसका खर्च उठाएगी? अगर इसका खर्च सरकारी खजाने से किया जाएगा तो कैसे बिहार को मुफ्त वैक्सीन मिल सकती है जबकि पूरे देश को इसकी कीमत चुकानी पड़े? यह जबरदस्त लोकलुभावनवाद बहुत ही गलत है जो कोरोना के डर का भी बेशर्मी से शोषण करता है.

देर शाम होते हाल ही में एनडीए से अलग होने वाली पार्टी शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट किया, - केवल बिहार में नि:शुल्क वैक्सीन? यह हास्यास्पद है? क्या पूरा देश करों का भुगतान नहीं करता है या वे भारत के समान नागरिक नहीं हैं? यह पूरे देश को टीका लगाने के लिए भारत सरकार का कर्तव्य है. इस जीवन रक्षक टीके का उपयोग वोट के लिए एक उपकरण के रूप में करना पूरी तरह से अनैतिक है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या उन लोगों को भी वैक्सीन मुफ्त म‍िलेगी जो बीजेपी को वोट नहीं देते हैं. उन्होंने कहा, 'गैर भाजपा राज्यों का क्या? क्या उन भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन नहीं मिलेगी जिन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया? वहीँ बीजेपी की इस घोषणा के बाद कई राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग से फ़्री वैक्सीन देने के खिलाफ कार्यवाई की मांग भी कर रहे है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी गूंजता रहा, गुरुवार की देर शाम ट्विटर पर #vaccineelectionism हैशटैग ट्रेंड करता रहा.

ताज़ा वीडियो