डीज़ल-पेट्रोल की क़ीमतों में आग लगने से मांग में आई कमी

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 1280

Diesel-petrol demands fall due to rise in prices
तेल कंपनियों ने डीज़ल के दामों में शनिवार को फिर 17 पैसे की बढ़ोतरी की जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीज़ल 81 रूपये 52 पैसे में बिक रहा है. पिछले सात दिनों में डीज़ल के दाम में पांच बार बढ़ोतरी की गई है और इस दौरान यह 74 पैसे महंगा हो चुका है. इससे पहले शुक्रवार को 17 पैसे, बुधवार को 13 पैसे, सोमवार को 11 पैसे और रविवार को 16 पैसे की बढ़ोतरी डीज़ल के दाम में की गई थी.

डीज़ल और पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के चलते इनकी मांग में गिरावट आई है. इंडियन आयल के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की बिक्री जुलाई महीने के पहले 15 दिनों में घटी है जिसका कारण देश के कुछ हिस्सों में नए सिरे से लॉकडाउन और बढ़ती कीमतें हैं. इस साल जून के शुरुआती 15 दिनों के मुक़ाबले जुलाई के पहले दो हफ़्तों में डीज़ल 18 फीसदी घटकर 22 लाख टन रहा जबकि पेट्रोल की बिक्री 6.7 फीसदी घटकर 8 लाख 80 हज़ार टन रह गई.


डीज़ल की दरों में इतनी ज्यादा बढ़त से महंगाई बढ़ रही है. महानगरों से लेकर छोटे शहरों और कस्बों तक में सब्ज़ियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.

ताज़ा वीडियो