UAE जा रहे भारतीयों को करवाना होगा प्री-फ्लाइट रजिस्ट्रेशन, एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने की कवायद

by GoNews Desk 2 years ago Views 3139

COVID-19: Air India advisory for UAE-India travel
एयर इंडिया ने ट्रैवल एजेंट्स के लिए एक एडवाइज़री की है जिसमें यूएई से भारत आने वाले यात्रियों को प्री-फ्लाइट रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य किया गया है। इसी तरह भारत से यूएई जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों की टिकट वैधता की जांच भी एयरपोर्ट पहुंचने से पहले किए जाने की बात कही गई है। ऐसा एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने के लिए किया गया है।

एडवाइज़री के मुताबिक़, ‘यूएई से भारत आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले प्री-डिपार्चर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। सभी यात्रियों को एयर सुविधा इनिशियेटिव के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, जो नई दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट पर मौजूद है।’ भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक़ भारत के सभी यात्रियों को यात्रा से कम से कम 72 घंटे पहले सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करने को भी अनिवार्य किया गया है।


साथ ही भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि भारत आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले एक अंडरटेकिंग फॉर्म भरना होगा। ताकि बाद में भारत पहुंचने के बाद उन्हें क्वारंटीन और ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। गाइडलाइन के मुताबिक़ यह अंडरटेकिंग संबंधित फ्लाइट अधिकारियों को देना होगा।

एयर इंडिया ने अपनी एडवाइज़री में साफ किया है कि एयरपोर्ट पर भीड़ लगने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन होता है। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले ही सभी काग़ज़ी कार्रवाई पूरी कर लेनी चाहिए ताकि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके।

इनके अलावा एयर इंडिया ने दुबई यात्रा करने वाले पर्यटकों और यात्रियों से एक बार फिर रिटर्न टिकट भी रखने की अपील की है। एडवाइज़री में कहा गया है, ‘भारतीय नागरिक जो विज़िटिंग वीजा या पर्यटक वीजा पर दुबई की यात्रा करना चाहते हैं या पहुंचने के बाद वीजा लेना चाहते हैं, यात्रा करने की अनुमति सिर्फ उन्हें दी जाएगी जिनके पास वैध रिटर्न टिकट हों।’

बता दें कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी इन नियमों को सख़्ती से लागू कर रहा है। भारत और पाकिस्तान जैसे देशों के सैकड़ों पर्यटकों और विज़िटर्स को यात्रा नियमों का पालन नहीं करने की वजह से दुबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वापस कर दिया गया है। कई ऐसे यात्रियों को दुबई पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उन्हें स्वदेश वापस भेज दिया। इसको लेकर सख़्त नियम लागू किए गए हैं जिसके बाद बिना वैध टिकट के यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ताज़ा वीडियो