Prudent Electoral Trust से कांग्रेस को 0.8 फीसदी तो बीजेपी को मिले 85 फीसदी डोनेशन
इस दौरान बीजेपी को 1500 से ज़्यादा कॉर्पोरेट से 915.59 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे जो इसी अवधि में कांग्रेस को मिलने वाले डोनेशन का 16 गुना ज़्यादा था...

भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी की इस मज़बूती के पीछे कॉर्पोरेट जगत का योगदान है। हाल में जारी आंकड़ों से पता चला है कि प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट के माध्यम से बीजेपी को कुल डोनेशन का 85 फीसदी प्राप्त हुआ है। जबकि कांग्रेस को सबसे पुरानी पार्टी होने के बावजूद क्षेत्रीय दलों से भी कम डोनेशन मिले हें। कांग्रेस को पिछले साल की तुलना में इस साल 93 फीसदी कम डोनेशन प्राप्त हुए।
साल 2020-21 के दौरान कॉर्पोरेट जगत ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट में 245.7 करोड़ का डोनेशन दिया जो पिछले साल 2019-20 में 271 करोड़ की तुलना में 9 फीसदी कम है। इनमें कांग्रेस पार्टी को पिछले साल 31 करोड़ की तुलना में सिर्फ दो करोड़ रूपये प्राप्त हुए। चुनाव आयोग को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को मिलने वाले डोनेशन का ब्योरा सौंपा गया है, जिसके विश्लेषण से यह पता चला है।
इनके अलावा आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे में भी 84 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट देखी गई है। आम आदमी पार्टी 2019-20 के दौरान 11.2 करोड़ रूपये डोनेशन के रूप में मिले थे जबकि 2020-21 के दौरान सिर्फ 1.7 करोड़ रूपये ही प्राप्त हुए। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट सबसे महंगा चुनावी ट्रस्ट है जिसके ज़रिए 2013-14 के बाद से बीजेपी को मोटी रक़म प्राप्त होती है। भगवा पार्टी को 2019-20 में 203 करोड़ की तुलना में 2020-21 के दौरान 2 फीसदी ज़्यादा 209 करोड़ रूपये प्राप्त हुए। इसी दौरान बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल युनाइटेड या जेडीयू को 25 करोड़ रूपये प्राप्त हुए और प्रूडेंट ट्रस्ट से मिलने वाले डोनेशन में बीजेपी के बाद जेडीयू को ही मिले हैं। इनके अलावा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को पांच करोड़ और राष्ट्रीय जनता दल को दो करोड़ प्राप्त हुए हैं। ग़ौरतलब है कि इलेक्टोरल ट्रस्ट्स को मिलने वाले डोनेशन का 90 फीसदी हिस्सा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को ही जाता है जिसपर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बरक़रार है। इस ट्रस्ट में प्रमुख़ तौर पर फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल और फिलिप्स कार्बन ब्लैक जैसी कंपनियों का योगदान होता है। पिछलो पांच सालों का अगर रेकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि हर बार अन्य दलों की तुलना में बीजेपी को सबसे ज़्यादा डोनेशन मिले हैं, जबकि कांग्रेस को मिलने वाले डोनेशन में गिरावट आई है। इंडियन एक्सप्रेस ने एडीआर या एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के हवाले से बताया कि भारतीय जनता पार्टी को 2016-18 के दौरान प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट के माध्यम से 405.25 करोड़ रूपये प्राप्त हुए जो पार्टी को मिलने वाले कुल घोषित डोनेशन का 44 फीसदी है। इस दौरान बीजेपी को 1500 से ज़्यादा कॉर्पोरेट से 915.59 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे जो इसी अवधि में कांग्रेस को मिलने वाले डोनेशन का 16 गुना ज़्यादा था।
Also Read:
इनके अलावा आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे में भी 84 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट देखी गई है। आम आदमी पार्टी 2019-20 के दौरान 11.2 करोड़ रूपये डोनेशन के रूप में मिले थे जबकि 2020-21 के दौरान सिर्फ 1.7 करोड़ रूपये ही प्राप्त हुए। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट सबसे महंगा चुनावी ट्रस्ट है जिसके ज़रिए 2013-14 के बाद से बीजेपी को मोटी रक़म प्राप्त होती है। भगवा पार्टी को 2019-20 में 203 करोड़ की तुलना में 2020-21 के दौरान 2 फीसदी ज़्यादा 209 करोड़ रूपये प्राप्त हुए। इसी दौरान बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल युनाइटेड या जेडीयू को 25 करोड़ रूपये प्राप्त हुए और प्रूडेंट ट्रस्ट से मिलने वाले डोनेशन में बीजेपी के बाद जेडीयू को ही मिले हैं। इनके अलावा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को पांच करोड़ और राष्ट्रीय जनता दल को दो करोड़ प्राप्त हुए हैं। ग़ौरतलब है कि इलेक्टोरल ट्रस्ट्स को मिलने वाले डोनेशन का 90 फीसदी हिस्सा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को ही जाता है जिसपर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बरक़रार है। इस ट्रस्ट में प्रमुख़ तौर पर फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल और फिलिप्स कार्बन ब्लैक जैसी कंपनियों का योगदान होता है। पिछलो पांच सालों का अगर रेकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि हर बार अन्य दलों की तुलना में बीजेपी को सबसे ज़्यादा डोनेशन मिले हैं, जबकि कांग्रेस को मिलने वाले डोनेशन में गिरावट आई है। इंडियन एक्सप्रेस ने एडीआर या एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के हवाले से बताया कि भारतीय जनता पार्टी को 2016-18 के दौरान प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट के माध्यम से 405.25 करोड़ रूपये प्राप्त हुए जो पार्टी को मिलने वाले कुल घोषित डोनेशन का 44 फीसदी है। इस दौरान बीजेपी को 1500 से ज़्यादा कॉर्पोरेट से 915.59 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे जो इसी अवधि में कांग्रेस को मिलने वाले डोनेशन का 16 गुना ज़्यादा था।
ताज़ा वीडियो