कांग्रेस कर रही है अपने फ्रंटल संगठनों में फेरबदल

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1705

BJP Bulldozing Democratic Institutions: IYC Presid
लोकसभा चुनाव में हार झेलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अब अपने फ्रंटल संगठनों में फेरबदल शुरू कर दिया है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद्र यादव के इस्तीफ़े के बाद पार्टी ने इसकी कमान श्रीनिवास बीवी को सौंपी है।

श्रीनिवास बीवी ने गोन्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी सभी संवैधानिक संस्थाओं को ख़त्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कई बार आरटीआई के माध्यम से केंद्र सरकार से जानकारी मांगी मगर आज तक कोई भी जवाब उन्हें नहीं मिला।


उन्होंने कहा कि, अब तो आरटीआई कानून में संशोधन कर उसे और भी कमज़ोर कर दिया गया है। साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर कांग्रेस के नेताओं के ख़िलाफ़ सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग कर रही है।

ताज़ा वीडियो