अमेरिका ने कहा- जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों को जल्द से जल्द कम करे भारत

by M. Nuruddin 4 years ago Views 16721

US Urges India To Ease Restrictions In Jammu & Kas
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों में कार्यवाहक सचिव एलिस वेल्स ने कहा कि, अमेरिका चाहता है कि भारत जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों को जल्द से जल्द कम करे।

उन्होंने कहा कि, हम तेजी से कदम उठाए जाने की उम्मीद करते हैं साथ ही एलिस वेल्स ने जम्मू-कश्मीर में लगे प्रतिबंधों को समाप्त किया जाने और स्थानीय नेताओं को रिहा किये जाने की अपील की है।


उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं और कारोबारियों को हिरासत में लिये जाने और आम लोगों पर प्रतिबंध लगाए जाने से अमेरिका काफी चिंतित है। एलिस वेल्स ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यदि भारत और पाकिस्तान चाहे तो राष्ट्रपति ट्रंप मध्यस्थता करने के लिये तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि यदि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे होंगे तो इससे दुनिया को भी फायदा पहुंचेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की पेशकश को भारत हमेशा से खारिज करता आया है।

ताज़ा वीडियो