भारत, तुर्की, स्पेन समेत कई मुल्कों ने फ्रांस हमले की कड़ी निंदा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट

by M. Nuruddin 2 years ago Views 6337

Many countries including India, Turkey, Spain stro
फ्रांस के नीस शहर में हुए चाकू हमले की दुनियाभर में प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई राष्ट्राध्यक्ष और नेता फ्रांस में हुई हिंसा की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। भारत, स्पेन, इटली, ब्रिटेन, ईरान समेत कई राष्ट्र प्रमुखों ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाई है और हमले की कड़ी निंदा की है। इन मुल्कों के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की ‘इस्लाम विरोधी’ बयानबाज़ी से नाराज़ तुर्की ने भी इस हमले की आलोचना की है।

तुर्की सरकार में कम्युनिकेशन डायरेक्टर फहरेट्टिन अल्टुन ने हमले पर दुख जताते हुए कहा, 'हम अपने धर्म और मूल्यों का अपमान करने वालों का विरोध जारी रखेंगे। हम नस्लवाद और इस्लाम के प्रति नफरत के ख़िलाफ अपने विरोध के लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगे लेकिन हम किसी भी तरह की हिंसा को साफ़ तौर पर नकारते हैं।'


भारत ने भी फ्रांस के साथ होने का संदेश दिया है और इस हमले की भर्त्सना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं फ्रांस में हाल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवारों और फ्रांस के लोगों के प्रति हमारी गहरी हार्दिक संवेदना है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।'

भारत, तुर्की के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, 'आज सुबह नीस के नॉट्रे-डेम बेसिलिका पर हुए बर्बर हमले की खबर से आहत हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और यूनाइटेड किंगडम आतंक और असहिष्णुता के खिलाफ फ्रांस के साथ मज़बूती से खड़ा है।’

हमले को लेकर ईरान ने कहा कि यह ‘उकसावे और हिंसा का चक्र’ है और इस हमले को एक आतंकी घटना बताया। ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट कर कहा, 'हम नीस में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमें यह पहचानना चाहिए कि कट्टरपंथ से और ज़्यादा कट्टरपंथ पनपता है और उकसावे वाली हरकतों से शांति कभी हासिल नहीं की जा सकती।'

चाकू हमले को लेकर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा, ‘हम स्वतंत्रता, अपने लोकतांत्रिक मूल्यों, शांति और अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे। हम आतंकवाद और नफरत के ख़िलाफ़ एकजुट हैं।

ताज़ा वीडियो