भारत, तुर्की, स्पेन समेत कई मुल्कों ने फ्रांस हमले की कड़ी निंदा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट

We will continue to confront any politician who insults our religion and values. We feel we owe no apology to anyone for expressing our strong opposition to racism and xenophobia. We categorically deny any effort to associate us with any kind of violence.
— Fahrettin Altun (@fahrettinaltun) October 29, 2020
भारत ने भी फ्रांस के साथ होने का संदेश दिया है और इस हमले की भर्त्सना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं फ्रांस में हाल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवारों और फ्रांस के लोगों के प्रति हमारी गहरी हार्दिक संवेदना है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।'
भारत, तुर्की के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, 'आज सुबह नीस के नॉट्रे-डेम बेसिलिका पर हुए बर्बर हमले की खबर से आहत हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और यूनाइटेड किंगडम आतंक और असहिष्णुता के खिलाफ फ्रांस के साथ मज़बूती से खड़ा है।’I strongly condemn the recent terrorist attacks in France, including today's heinous attack in Nice inside a church. Our deepest and heartfelt condolences to the families of the victims and the people of France. India stands with France in the fight against terrorism.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
हमले को लेकर ईरान ने कहा कि यह ‘उकसावे और हिंसा का चक्र’ है और इस हमले को एक आतंकी घटना बताया। ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट कर कहा, 'हम नीस में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमें यह पहचानना चाहिए कि कट्टरपंथ से और ज़्यादा कट्टरपंथ पनपता है और उकसावे वाली हरकतों से शांति कभी हासिल नहीं की जा सकती।'I am appalled to hear the news from Nice this morning of a barbaric attack at the Notre-Dame Basilica. Our thoughts are with the victims and their families, and the UK stands steadfastly with France against terror and intolerance.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) October 29, 2020
चाकू हमले को लेकर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा, ‘हम स्वतंत्रता, अपने लोकतांत्रिक मूल्यों, शांति और अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे। हम आतंकवाद और नफरत के ख़िलाफ़ एकजुट हैं।We strongly condemn today's terrorist attack in #Nice.
— Javad Zarif (@JZarif) October 29, 2020
This escalating vicious cycle—hate speech, provocations & violence—must be replaced by reason & sanity.
We should recognize that radicalism only breeds more radicalism, and peace cannot be achieved with ugly provocations. pic.twitter.com/X5cbxkkrsm
ताज़ा वीडियो