महामारी के बीच US में एशियाई लोगों के खिलाफ बड़ी हेट क्राइम की घटनाएं

by Sarfaroshi 2 years ago Views 43460

अमेरिका जैसा विकसित देश को भी नस्लवाद से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. वहां अश्वेतों के साथ बड़े स्तर पर भेदभाव की घटना सामने आती रहती हैं हालांकि अब देश में एशियाई लोगों के साथ भी हेट क्राइम की घटनाएं आम हो गई है यहां तक कि घटनाओं में कोविड महामारी की शुरूआत के बाद बढ़ोतरी देखी गई है.  

गैर लाभकारी गठबंधन ‘stop AAPI hate’ की वीरवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक अमेरिका में 9,081  हेट क्राइम की घटनाएं दर्ज हुई हैं. बता दें कि रिपोर्ट में 19 मार्च 2020 से 30 जून 2021 के बीच ऐसी घटनाओं को शामिल किया गया है जिनकी शिकायत पीड़ितों ने खुद की.

आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में एशियाई लोगों के साथ 4,548  हेट क्राइम की घटनाएं हुई जबकि 2021 में इनकी संख्या 4,533 थी. 2021 में दर्ज की गई हेट क्राइम की शिकायतों में से भी 2,478 सिर्फ अप्रैल और जून के महीने में सामने आई.

रिपोर्ट के मुताबिक हेट क्राइम की घटनाओं में 63.7 फीसदी लोगों को मौखिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. 16.5 प्रतिशत वारदातें शनिंग, 13.7% घटनाएं शारिरिक हमले, और 8.5% प्रतिशत घटनाएं पीड़ितों पर खांसने या थूंकने की थी. 11% वारदातों में नागरिक अधिकारों का उल्लंघन जैसे एशियाई लोगों को सर्विस से मना किया गया वहीं 8.3% घटनाएं ऑनलाइन उत्पीड़न की थी. 

महामारी के दौर में सबसे अधिक 43.5 प्रतिशत चीनी लोगों को हेट क्राइम का शिकार होना पड़ा. इसके अलावा 16.8% कोरियाई लोग, 9.1 फीसदी फिलीपिंस, 8.6 %  जापानी और 8.2 प्रतिशत वियतनामी हेट क्राइम का शिकार हुए.

रिपोर्ट की गई कुल घटनाओं में 63.3% महिलाएं जबकि 6.9 प्रतिशत घटनाओं में 60 साल से अधिक बुजुर्ग पीड़ित थे. रिपोर्ट के मुताबिक एशियाई लोगों पर शारिरक हमलें 2020 में 10.8% से बढ़कर 2021 में 16.6% हो गए हैं. बर्बरता की घटनाएं भी 2020 में 2.6 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 4.9 % हो गई. 

इस रिपोर्ट को जारी करने वाले गठबंधन ने हेट क्राइम को रोकने के लिए शिक्षा, आउटरीच और "स्कूलों और व्यवसाय के स्थानों में अधिक समग्र समाधान" में निवेश करने की पैरवी की है.

ताज़ा वीडियो