Imran Khan की सरकार गिरी तो Pakistan का अगला PM कौन बनेगा?

by GoNews Desk 1 year ago Views 24280

If Imran Khan's government falls, who will become
पाकिस्तान संसद में इमरान खान सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है। इससे पहले इमरान खान ने संसद भंग करने का ऐलान कर चुनाव कराने का आह्वान किया था। इसके बाद विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था जहां कोर्ट ने इमरान खान के संसद भंग करने के फैसले को असंवैधानिक माना था।

पाक सुप्रीम कोर्ट ने संसद के स्पीकर को सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया था। इमरान खान इस बीच पाकिस्तान की जनता के सामने उनकी सरकार गिराने के लिए विदेशी ताकतों पर आरोप लगा रहे हैं।


पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की स्थिति में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी प्रमुख शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाएगी। यह जानकारी PML-N उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने दी।

प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के करीब तीन साल और दस महीने हुए हैं और ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा हैं कि कार्यकाल पूरा करने से पहले ही किसी पीएम कि कुर्सी जा रही हैं। पाकिस्तान में शुरुवात से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमे से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। 

अगर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है तो उनकी जगह शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। PML-N पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होता है तो उनकी पार्टी की ओर से शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। 

शहबाज शरीफ 13 अगस्त 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और विपक्ष के नेता हैं। इससे पहले शहबाज शरीफ तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके थे। वो सबसे ज्यादा लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं। फिलहाल शरीफ PML-N के अध्यक्ष हैं।

1947 में जब भारत का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान बना तो मुहम्मद शरीफ अपने परिवार के साथ लाहौर में आकर बस गए। शहबाज शरीफ की मां पुलवामा की रहने वाली थीं। लाहौर की एक सरकारी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद शहबाज ने अपना फैमिली बिजनेस संभाल लिया। शहबाज के दो बड़े भाई अब्बास शरीफ और नवाज शरीफ हैं। नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

For more Details: पाक पीएम इमरान खान की क़िस्मत का फैसला आज, सरकार रहेगी या जाएगी ?

ताज़ा वीडियो