Imran Khan की सरकार गिरी तो Pakistan का अगला PM कौन बनेगा?
14.jpg)
पाकिस्तान संसद में इमरान खान सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है। इससे पहले इमरान खान ने संसद भंग करने का ऐलान कर चुनाव कराने का आह्वान किया था। इसके बाद विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था जहां कोर्ट ने इमरान खान के संसद भंग करने के फैसले को असंवैधानिक माना था।
पाक सुप्रीम कोर्ट ने संसद के स्पीकर को सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया था। इमरान खान इस बीच पाकिस्तान की जनता के सामने उनकी सरकार गिराने के लिए विदेशी ताकतों पर आरोप लगा रहे हैं।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की स्थिति में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी प्रमुख शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाएगी। यह जानकारी PML-N उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने दी। प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के करीब तीन साल और दस महीने हुए हैं और ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा हैं कि कार्यकाल पूरा करने से पहले ही किसी पीएम कि कुर्सी जा रही हैं। पाकिस्तान में शुरुवात से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमे से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। अगर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है तो उनकी जगह शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। PML-N पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होता है तो उनकी पार्टी की ओर से शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की स्थिति में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी प्रमुख शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाएगी। यह जानकारी PML-N उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने दी। प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के करीब तीन साल और दस महीने हुए हैं और ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा हैं कि कार्यकाल पूरा करने से पहले ही किसी पीएम कि कुर्सी जा रही हैं। पाकिस्तान में शुरुवात से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमे से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। अगर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है तो उनकी जगह शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। PML-N पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होता है तो उनकी पार्टी की ओर से शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
ताज़ा वीडियो