भारत में ऑमिक्रॉन के 170 मरीज़, इन राज्यों में नए वेरिएंट की हो चुकी है पुष्टि

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के ऑमिक्रॉन के सोमवार को नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और केरल वह राज्य हैं, जहां नए ऑमिक्रॉन संक्रमित मरीज़ देखे गए। आज राजधानी दिल्ली में 6, कर्नाटक में 5, केरल में 4 और गुजरात में 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद देश में नए वेरिएंट के मामले बढ़कर 170 हो गए हैं।
बता दें कि बीते हफ़्ते से ही भारत में ऑमिक्रॉन के नए केस दर्ज हो रहे हैं और हर दिन इनकी संख्या बढ़ रही है। शनिवार को भारत में 30 नए ऑमिक्रॉन के मामले दर्ज हुए। शुक्रवार को यह संख्या 26, गुरूवार को 14 जबकि बुधवार और मंगलवार को 12 थी। अब तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑमिक्रॉन के मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र में 54 और दिल्ली में 28 है। इसके अलावा तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 19, केरल में 15, गुजरात में 11, उत्तर प्रदेश में 2 जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, चण्डीगढ़ और पश्चिम बंगाल में 1-1 मामला है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आज दोपहर में बताया कि कुल संक्रमितों में से 12 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि पिछले वेरिएंट के मुक़ाबले ऑमिक्रॉन ज़्यादा तेज़ी से फैल रहा है लेकिन फ़िर भी लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नए वेरिएंट से पैदा हुए हालातों का सामना करने के लिए तैयार है।
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते ऑमिक्रॉन के मामलों के मद्देनज़र राज्य सरकार ने हर कोविड पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का ऐलान किया है। शुक्रवार को नीति आयोग ने कहा था कि हर संक्रमित सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग मुमकिन नहीं है हालांकि नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा था कि भरपूर मात्रा में जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।
पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया ऑमिक्रॉन वेरिएंट यूरोप के कुछ देशों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। रविवार को अकेले यूके में ही ऑमिक्रॉन के नए 12,000 केस सामने आए हैं जबकि 82,886 कुल कोविड केस थे। वहां अब तक नए वेरिएंट के 37,000 मामलों की पुष्टि हुई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि मुमकिन है कि यह संख्या असली आंकड़ों का सिर्फ़ एक छोटा हिस्सा हो।
अमेरिका में भी ऑमिक्रॉन के 1000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि अकेले न्यूयॉर्क में शनिवार को कोविड 22,000 संक्रमित सामने आए। थाइलैंड ने भी आज स्थानीय व्यक्ति में ऑमिक्रॉन का पहला केस दर्ज किया। इसे लोकल ट्रांस्मीशन का पहला मामला माना जा रहा है।
ताज़ा वीडियो