पुडुच्चेरी में भी ऑमिक्रॉन की पुष्टि; देश में दो कोविड वैक्सीन और एंट्र कोविड ड्रग को मंज़ूरी

दिल्ली में बढ़ते कोविड संक्रमण और नए वेरिएंट के मामलों के मद्देनज़र मंगलवार से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को लॉन्च किया गया है। इस एक्शन प्लान के स्तर-1 को आज से लागू किया गया है जिसका मतलब यह है कि राजधानी आज से येलो अलर्ट पर रहेगी।
येलो अलर्ट जारी होंने के साथ ही दिल्ली में कई पाबंदियां लागू कर दी गई है। मसलन सिनेमाहॉल, जिम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स और मल्टीप्लेक्स जैसी जगहों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है जबकि मेट्रो सेवा, बार और रेस्टोरेंट आदि 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। दिल्ली में सोमवार से ही रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है।
देश में नए वेरिएंट के ख़तरे के बीच दो और कोविड वैक्सीन और मर्क की एंटी-कोविड ड्रग मोलनुपिराविर को आपातकाल इस्तेमाल की मंज़ूरी दी है। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी और कहा कि सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन जोकि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है, ने दो कोविड वैक्सीन कोर्बवैक्स और कोवोवैक्स को मंज़ूरी दी है।
कोवोवैक्स अमेरिकी कोविड वैक्सीन नोवोवैक्स का भारतीय वर्जन है, जिसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट करेगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कोर्बवैक्स को ‘पहली RBD प्रोटीन सब-युनिट भारतीय वैक्सीन’ बताया है जिसे हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने बनाया है।
पुडुच्चेरी में आज दो नए ऑमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। यह दो संक्रमित हैदराबाद से केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे थे। भारत में ऑमिक्रॉन के 653 केस हैं। इनमें से सबसे ज़्यादा 167 संक्रमित महाराष्ट्र और 165 संक्रमित दिल्ली में हैं।
देश में 3 जनवरी से 15-18 साल के बड़े बच्चों को भी कोविड वैक्सीन दी जाएगी। टीकाकरण कराने से पहले सरकारी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन या फ़िर ऑफ़लाइन पंजीकरण कराना ज़रूरी होगा। इसके साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रीकॉशन डोज़ लेने वाले लोगों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक़ 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें टीकाकरण के समय अपनी बिमारी से जुड़ा कोई सर्टिफिकेट दिखाना ज़रूरी नहीं होगा।
ताज़ा वीडियो