Omicron के बढ़ते हुए मामलों के चलते दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के 213 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज़्यादा मामले राजधानी दिल्ली में है। यहां 57 ऑमिक्रॉन संक्रमिपत पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी क्रिसमस और नए साल से जुड़े जश्न पर रोक लगा दी है। अब तक 17 मरीज़ संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
महाराष्ट्र सबसे ज़्यादा ऑमिक्रॉन संक्रमितों वाला दूसरा राज्य है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ यहां ऑमिक्रॉन के 54 केस हैं जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट वायरोलॉजी का कहना है कि मंगलवार को 11 नए संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मरीज़ों की संख्या 65 हो गई है।
आंध्र प्रदेश में भी ऑमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया। वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लोगों को ऑमिक्रॉन के चलते सावधानी बरतने को कहा है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में अब तक ऑमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है।
यूपी में चुनावी रैलिया जारी हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपने कोरोना संक्रमित होंने की जानकारी दी है। डिंपल के अलावा उनकी बेटी की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भारत में ऑमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र थाइलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए प्रवेश नियमों में बदलाव किया है हालांकि फुकेट के लिए एंट्री नियम वहीं रहेंगे। ऑमिक्रॉन के कारण संक्रमण की नई लहर से बचने के लिए इजरायल कोविड टीके के दूसरे बूस्टर डोज़ पर चर्चा कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक देश के 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर है, इन्हें चौथा टीका लगाया जाएगा। दिल्ली ILBS निदेशक डॉ एके सरीन ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों को बूस्टर डोज़ लगाया जाना चाहिए।
भारत के नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के हवाले से कहा कि केंद्रीय मंत्री ने संसद में कहा है कि बूस्टर डोज़ की ज़रूरत, इसे देने के समय और इसका प्रकृति से जुड़े सभी फ़ैसले वैज्ञानिक निर्णयों और विचार पर लिया जाएगा।
ताज़ा वीडियो