दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने के बाद प्रदूषण कम हुआ, AQI फिर भी 300 के पार

प्रदूषण की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के पांचवें दिन शुक्रवार को दिल्ली की सड़कों पर ईवन नंबर की गाड़ियां ही चलेंगी। गुरुवार को ऑड-ईवन योजना के चौथे दिन नियम तोड़ने पर 694 गाड़ियों के चार-चार हज़ार रुपए के चालान काटे गए।
पिछले चार दिन में ऑड-ईवन में अब तक 2000 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे जा चुके हैं। सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के पहले दिन 271, दूसरे दिन 562 और तीसरे दिन 709 गाड़ियों के चालान कटे थे। इस बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण मामले पर सुनवाई होगी।
वीडियो देखें: सुनवाई में केजरीवाल सरकार को डेटा या रिकॉर्ड से बताना होगा कि ऑड-ईवन योजना से दिल्ली में प्रदूषण कम कैस हुआ है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर भी सुनवाई होगी। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों का Air quality INDEX अभी भी 300 के ऊपर है।
वीडियो देखें: सुनवाई में केजरीवाल सरकार को डेटा या रिकॉर्ड से बताना होगा कि ऑड-ईवन योजना से दिल्ली में प्रदूषण कम कैस हुआ है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर भी सुनवाई होगी। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों का Air quality INDEX अभी भी 300 के ऊपर है।
ताज़ा वीडियो