सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे जारी किए, 91.46 फ़ीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस साल 91.46 फीसदी छात्रों को कामयाबी मिली है जो पिछले साल की तुलना में 0.36 फीसदी ज़्यादा है. सीबीएसई के मुताबिक इस साल 17 लाख 74 हज़ार 299 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 17 लाख 61 हज़ार बच्चों ने परीक्षा दी और 16 लाख 44 हज़ार 428 बच्चे पास हुए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक़ सबसे बेहतर रिज़ल्ट केरल के त्रिवेंदरम का रहा। यहां 99.28 फीसदी बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं चेन्नई में 98.95 फीसदी, बंगलुरु में 98.23 फीसदी, पुणे में 98.05 फीसदी और अजमेर में 96.93 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है। इसी इसी तरह नोएडा में 87.51 फीसदी, दिल्ली वेस्ट में 85.96 फीसदी और दिल्ली ईस्ट के 85.79 फीसदी बच्चे 10वीं की परीक्षा पास करने में कामयाब हुए हैं.
पूरे दिल्ली में इस बार तीन लाख 12 हज़ार बच्चों ने दसवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें तीन लाख 9 हज़ार 537 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और दो लाख 65 हज़ार 756 बच्चों को सफलता मिली। अगर सांप्रदायिक हिंसा की चपेत में आए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के आंकड़ों पर ग़ौर करें तो यहां एक लाख 22 हज़ार से ज़्यादा बच्चों ने परीक्षा दी और एक लाख पांच हज़ार 432 बच्चे परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। ख़ास बात ये है कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कों के मुक़ाबले 3.17 फीसदी ज़्यादा लड़कियों ने परीक्षा में सफलता पाई हैं। लड़कों में 90.14 फीसदी पास हुए हैं जबकि लड़कियों में 93.31 फीसदी पास हुई हैं। अपने नतीजे जानने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा digilocker मोबाइल एप के ज़रिए भी रिजल्ट जाना जा सकता है. इस एप के ज़रिए मार्कशीट, सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
पूरे दिल्ली में इस बार तीन लाख 12 हज़ार बच्चों ने दसवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें तीन लाख 9 हज़ार 537 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और दो लाख 65 हज़ार 756 बच्चों को सफलता मिली। अगर सांप्रदायिक हिंसा की चपेत में आए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के आंकड़ों पर ग़ौर करें तो यहां एक लाख 22 हज़ार से ज़्यादा बच्चों ने परीक्षा दी और एक लाख पांच हज़ार 432 बच्चे परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। ख़ास बात ये है कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कों के मुक़ाबले 3.17 फीसदी ज़्यादा लड़कियों ने परीक्षा में सफलता पाई हैं। लड़कों में 90.14 फीसदी पास हुए हैं जबकि लड़कियों में 93.31 फीसदी पास हुई हैं। अपने नतीजे जानने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा digilocker मोबाइल एप के ज़रिए भी रिजल्ट जाना जा सकता है. इस एप के ज़रिए मार्कशीट, सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
ताज़ा वीडियो