आर्यन खान ड्रग मामले में वानखेड़े नहीं हैं जांच अधिकारी: NCB

Public on: 29-Oct-2021 Views 1324

आर्यन खान ड्रग मामले में वानखेड़े नहीं हैं जांच अधिकारी: NCB

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एनसीबी ने साफ किया है कि क्रूज शिप ड्रग रेड मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े जांच अधिकारी नहीं है। इस मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान जेल में बंद हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने साफ किया है कि आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े जांच नहीं कर रहे हैं।

वानखेड़े के खिलाफ आर्यन खान को छोड़ने के लिए डील करने के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोपों में शुरूआती जांच शुरू कर दी है। 

ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, “मैं स्पष्ट कर दूं कि समीर वानखेड़े जांच अधिकारी नहीं हैं। वह मामले की निगरानी कर रहे थे। उसके ऊपर डीडीजी है और डीडीजी के ऊपर डीजी है। तो उस श्रृंखला में, वह पर्यवेक्षण कर रहा है। वीवी सिंह जांच अधिकारी हैं। हमारे द्वारा अपनी रिपोर्ट जमा करने के बाद, उसके आधार पर डीजी आगे की कार्रवाई तय करेंगे।”

उन्होंने प्रभाकर सैल के वानखेड़े पर लगाए आरोपों पर कहा कि सैल के दायर एफिडेविट की जांच की जा रही है। उन्हें बयान देने के लिए बुलाया है लेकिन वह अभी तक आया नहीं है।  

ताज़ा वीडियो