बेअदबी और ड्रग मामले पर सिद्धू की चन्नी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल की धमकी

Public on: 25-Nov-2021 Views 1668

बेअदबी और ड्रग मामले पर सिद्धू की चन्नी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल की धमकी

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरूवार को बेअदबी और ड्रग्स मामले में रिपोर्ट सार्वजनिक न होने पर चन्नी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। सिद्धू काफी समय पहले से ही इस मामले पर कांग्रेस के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं।

सिद्धू और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनाव के चलते कैप्टन ने पद से इस्तीफा दे दिया था और पंजाब सरकार खतरे में आ गई थी। कैप्टन के बाद चरणजीत सिंह चन्नी नए सीएम बने थे।

दावा किया जा रहा था कि चन्नी को सिद्धू की रज़ामंदी से सीएम बनाया गया है और पंजाब कांग्रेस में स्थिरता आ जाएगी लेकिन सिद्धू ने कहा कि वह ‘अन्याय के खिलाफ’ लड़ाई जारी रखेंगे। चन्नी के सीएम बनने के कुछ समय बाद ही सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

वह राज्य में की गई कुछ नियुक्तियों से नाराज़ थे। उन्होंने एपीएस देओल के एजी बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। आखिरकार जब चन्नी ने देओल को हटा कर पाटलीवाला को नया एडवोकेट जनरल बनाया तब सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।   

ताज़ा वीडियो