वीडियो में रोवर पर्सिवरेंस के मंगल ग्रह पर उतरने के दौरान पैराशूट खुलने को दिखाया गया है
मंगल ग्रह पर जीवन तलाशने की खोज में नासा द्वार भेजे गए रोवर पर्सिवरेंस ने अपना पहला ऑडियो और वीडियो संदेश भेजा है। इस संदेश को नासा मे अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। 3 मिनट 25 सेकंड की इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रोवर मंगल ग्रह के जजेरो क्रेटर पर लैंड हुआ।
वीडियो में रोवर पर्सिवरेंस के मंगल ग्रह पर उतरने के दौरान पैराशूट खुलने को दिखाया गया है। इस वीडियो रोवर के मंगल की सतह पर पहुँचने पर हीट शील्ड को भी अलग होते हुए देखाजा सकता है।
नासा के इंजिनियरों ने 60 सेकंड की एक ऑडियो भी चलाई गई है। इस ऑडियो में मंगल ग्रह पर चलने वाली हवाओं की आवाज़ों को सुना जा सकता है। रोवर के कैमरा और माइक्रोफोन के प्रमुख इंजिनियर डेव ग्रूल ने कहा, ‘आप जो भी इस ऑडियो में सुन रहे हैं वह मंगल ग्रह पर चलने वाली असल हवा की आवाज़ है जो माइक्रोफोन मे रिकॉर्ड हुई और पृथ्वी पर भेजी गई।’