क्रूज शिप ड्रग रेड मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपों में हिरासत में ले लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने गोसावी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि "2018 धोखाधड़ी मामले में 2019 में चार्जशीट दायर की गई थी, लेकिन अगर हमें उसके खिलाफ और शिकायतें मिलती हैं, तो नए अपराध दर्ज किए जाएंगे।"
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से एजेंसी ने लिखा कि धोखाधड़ी के मामले में 2019 से ही वह फरार चल रहा था जिसके बाद गोसावी को पुणे पुलिस ने वांछित करार कर दिया था।
वह तब से ही फरार था और किरण गोसावी की इसके बाद हाल ही में एनसीबी की ड्रग रेड के दौरान देखा गया। बता दें कि गोसावी के खिलाफ उसके बॉडीगार्ड और ड्रग रेड के दौरान दूसरे स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आर्यन खान मामले में 50 लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
ताज़ा वीडियो