भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में गुरुवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक भारतीय टीम के 212 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका ने 29.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। टीम को जीतने के लिए अब भी 111 रनों की जरूरत है। वहीं, भारत को टेस्ट और सीरीज अपने नाम करने के लिए 8 विकेट लेने होंगे।कीगन पीटरसन (48) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले ऋषभ पंत (100) की शानदार नाबाद पारी की वजह से भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाए । दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा मार्को जेनसेन ने चार सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए।
पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाने के लिए पिच पर कड़ी मेहनत की। उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 30 का आंकड़ा भी पार न कर सका।
संक्षिप्त स्कोर
भारत - 223 और दूसरी पारी में 67.3 ओवरों में 198/10 (ऋषभ पंत 100 नाबाद, कप्तान विरोट कोहली 29, मार्को जेनसेन 4/36, कगिसो रबाडा 3/53)
दक्षिण अफ्रीका - 210 और दूसरी पारी 29.4 ओवरों में 101/2 (कीगन पीटरसन 48 नाबाद, कप्तान डीन एल्गर 30, मोहम्मद शमी 1/22, जसप्रीत बुमराह 1/29)।
ताज़ा वीडियो