ईडी ने इससे पहले केडी सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी 232 करोड़ रूपये की संपत्ति ज़ब्त कर ली थी।
दिल्ली की एक ज़िला अदालत ने टीएमसी के पूर्व सांसद केडी सिंह को 16 जनवरी तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है। अलकेमिस्ट ग्रुप ऑप कंपनीज़ के प्रमुख केडी सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बुधवार को गिरफ़्तार किया गया था। उन्हें चिट फंड घोटाला मामले में आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Delhi's Rouse Avenue Court sends former TMC MP KD Singh to Enforcement Directorate custody till January 16 pic.twitter.com/gZzwXxiBSA
— ANI (@ANI) January 13, 2021
इस चिट फंड मामले में आम लोगों के करोड़ो रूपये की हेराफेरी हुई थी। उन पर बंगाल और उसकी सीमा से लगने वाले कई राज्यों में लोगों को अधिक रिटर्न्स का वादा कर 1,900 करोड़ रूपये वसूलने और गबन करने के आरोप है।
जानकारी के मुताबिक़ कहीं ज़मीन तो कहीं अधिक रिटर्न्स के नाम पर लोगों से पैसे लिए गए थे। इस पैसे को दूसरी कंपनियों में ट्रांस्फर कर कंपनी के नाम पर ज़मीन खरीदी गई थी। ईडी ने इससे पहले केडी सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी 232 करोड़ रूपये की संपत्ति ज़ब्त कर ली थी।