पंजाब में बिजली कटौती के विरोध में सड़कों पर आए किसान !

Public on: 06-May-2022 Views 698

पंजाब में बिजली कटौती के विरोध में सड़कों पर आए किसान !

कोयले की कमी का सामना कर रहे पंजाब में बिजली कटौती के विरोध में किसान सड़कों पर आ गए हैं। सैकड़ों की संख्या में किसान पंजाब के पटियाला स्थित बिजली मंत्री के घर के बाहर पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया। पंजाब राज्य पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि पॉवर प्लांट को पूर्ण क्षमता के साथ चलाना मुश्किल है और ऐसे में बिजली की आपूर्ति में बाधा आई है।

जानकार बताते हैं कि कोयले की समस्या प्रत्येक साल की कहानी है और पीएसपीसीएल कोयले के 30-40 दिनों के स्टॉक सुनिश्चित करने में विफल रहा है। मॉनसून से पहले और मॉनसून के बाद कोयले की कमी देखी जाती है और ऐसे में चाहिए कि सरकार प्लांट में कोयले की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखे।

10 अप्रैल को, पंजाब के बिजली मंत्री ने कहा था कि आगामी धान के मौसम में उद्योग सहित सभी श्रेणियों में कृषि पंप को आठ घंटे की नियमित और बिना बाधा के बिजली आपूर्ति की जाएगी। हालांकि अब जब कोयले की कमी हो रही है, इस बीच सरकार को बिजली में कटौती करनी पड़ रही है, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। 

ताज़ा वीडियो