ED ने शाओमी इंडिया की 5,551 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की !

Public on: 06-May-2022 Views 2046

ED ने शाओमी इंडिया की 5,551 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की !

प्रवर्तन निदेशालय - ईडी ने कथित रूप से विदेशी मूद्रा उल्लंघन मामले में शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 5,551 करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया है। ईडी की यह कार्रवाई चीनी मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी के उपाध्यक्ष से पूछताछ के कुछ दिनों बाद हुई है।

ईडी के मुताबिक, ज़ब्त की गई रकम कंपनी के बैंक खातों में पड़ी थी। ईडी ने इस साल फरवरी महीने में कंपनी द्वारा किए गए कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरु की थी।

इस महीने की शुरुआत में, एजेंसी ने मामले के संबंध में Xiaomi के वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन से पूछताछ भी की थी।

ताज़ा वीडियो