उन्होने कहा कि ‘राहुल गाँधी ट्रैक्टर पर ऐक्टर बनने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रिय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को राहुल गाँधी की ट्रैक्टर रैली पर निशाना साधा और कहा कि वह ‘ट्रैक्टर पर ऐक्टर बनने की कोशिश कर रहे हैं।’
दरअसल राहुल गाँधी तीन दिन के दौरे पर केरल पहुँचे थे। यहाँ उन्होने सरकार के लाए कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होने कहा था कि सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने का कारण पूछ रही है। राहुल ने कृषि कानूनों को वापस लेने का कारण बताते हुए कहा कि ये कानून वह कारण ये है कि ये तीन कृषि कानून भारत के एग्रीकल्चरल सिस्टम को नष्ट करने और पूरे व्यापार को पीएम मोदी के 2-3 दोस्तों को सौंपने के लिए लाए गए है। राहुल गाँधी ने इस दौरान कृषि कानूनों के विरोध में एक ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी।
इस रैली पर ही भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने टिप्पणी की हैं। उन्होने कहा कि ‘राहुल गाँधी ट्रैक्टर पर ऐक्टर बनने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप एपीएमसी के समर्थन में हैं तो केरल में एपीएमसी क्यों नहीं है।पंजाब में आपकी सरकार ने एक कानून बनाया है जिसके अंतर्गत अगर किसान कॉन्ट्रैक्ट तोड़ते हैं तो उन्हे जेल भेज दिया जाएगा।’
Rahul Gandhi is trying to become 'actor on tractor'. If you are in favour of APMC, then, why is there no APMC in Kerala. Rahul Gandhi, your govt in Punjab has brought a law under which a farmer who breaks the agreement he could be sent to jail: P. Joshi, Union Min & BJP leader
— ANI (@ANI) February 23, 2021
जोशी ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ केरल में कुश्ती लड़ रही हैं लेकिन दिल्ली औऱ बाकी जगहों पर दोस्त बने हुए हैं। जोशी ने कहा कि इन पार्टियों का पाखंड देखिए। ममता बनर्जी दिल्ली में कांग्रेस को समर्थन दे रही हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में नहीं क्योंकि कांग्रेस का कई क्षेत्रों पर दायित्व बन गया है। उन्होने कहा कि वाम मोर्चे का पाखंड ये है कि वह दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं और वह तमिलनाडु के साथ भी अच्छे दोस्त हैं। आप केरल में पोलित ब्यूरो में विश्वास नहीं रखतें हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में करते हैं। मैं राहुल गाँधी से पूछना चाहता हूँ कि वह पाखंड में यकीन रखते हैं या लोकतंत्र में।