दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो पंजाब के लिए अच्छे सीएम की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवंत मान ने खुद से सीएम चेहरा बनने के लिए मना कर दिया है और उनहोंने जनता की राय लेने की बात कहकर सीएम का चेहरा बनने से इनकार कर दिया।
हालांकि शुरु से ही क़यास लगाए जा रहे थे पंजाब में आम आदमी पार्टी की तरफ सीएम का चेहरा भगवंत मान ही हो सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने जनता से सीएम चेहरा चुनने के लिए कहा है। उन्होंने इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है।
मीडिया द्वारा अरविंद केजरीवाल की पसंद पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जनता की पसंद ज़रूरी है। सीएम ने कहा कि पार्टी उसी चेहरे पर मुहर लगाएगी जो जनता तय करेगी।
ताज़ा वीडियो