Jalpaiguri Train Accident Helpline Number- 8134054999
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। शुरुआती ख़बरों के मुताबिक़ ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पटना से गुवाहाटी जा रही बिकानेर एक्सप्रेस के साथ यह हादसा हुआ है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बोगियों में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली जा रही है।
ट्रेन हादसे स्थानीय अधिकारी के मुताबिक़ तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हताहतों की संख्या और भी ज़्यादा बढ़ सकती है। अघिकारी के मुताबिक़ कम से कम 50 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है।
#JalpaiguriTrainAccident: #Patna से #Guwahati जा रही #BikanerExpress के साथ हादसा
— GoNewsIndia (@GoNews_India) January 13, 2022
Details Here- https://t.co/oymHumF1s7#GuwahatiBikanerExpress #WestBengal #ACCIDENT pic.twitter.com/W2wWIYkWt3
यह हादसा शाम 5 बजे की है जब बिकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने की भी ख़बर है लेकिन घटनास्थल से फिलहाल इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है। ट्रेन सुबर 5:44 मिनट पर पटना से निकली थी।
हादसे के बाद ट्रेन में कुछ लोगों के हताहत होने और घायल होने की आशंका है। हालांकि हादसे का पता नहीं चल सका है। यह जांच के बाद ही साफ किया जा सकता है।
रेलवे के मुताबिक़ घटना की उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं. नंबर हैं- 03612731622 और 03612731623
Guwahati-Bikaner Express 15633 (UP) Accident. Jalpaiguri Train Accident Helpline Number- 8134054999
ताज़ा वीडियो