कर्नाटक के धारावाड़ में कोविड के खिलाफ पूर्ण टीकाकृत 66 छात्रों को संक्रमित पाया गया है। यह छात्र धारावाड़ के एसडीएम कॉलेज के हैं। कॉलेज के 400 में से 300 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था।
जिसके बाद इन स्टूडेंट्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिले के डिप्टी कमिश्नर नितेश पाटिल ने बताया कि कुछ संक्रमित छात्रों को कफ और और बुखार जैसे लक्षण हैं जबकि बाकियों को कोई लक्षण नहीं हैं।
अधिकारियों के मुताबिक कॉलेज के दोनों होस्टलों को फिलहाल सील कर फिजिकल क्लासेज को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि पॉजिटिव पाए गए छात्रों को होस्टल में ही क्वारींटन किया गया है। उनका इलाज भी यहीं किया जाएगा।
पाटिल ने कहा, “बाकी 100 छात्रों का COVID-19 टेस्ट किया जाएगा। हमने छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया है। हमने दो हॉस्टल सील कर दिए हैं। छात्रों को उपचार और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। किसी को भी छात्रावास से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को भी उसी परिसर में क्वारंटाइन किया जाएगा।”
ताज़ा वीडियो